Union Minister of Electronics and Information Technology Ravi Shankar Prasad on Thursday addressed the monsoon session in the Parliament and on the misuse of social media platforms said the government is cognizant that social media platforms are being used as vehicles of weaponisation against India's strategic interests, economic stability and government is committed to take suitable action to deter this.
फेक न्यूज पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह जल्दी फैलती हैं और भ्रामक होती हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी न्यूज के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्री ने कहा कि अफवाह की घटनाएं निंदनीय है और मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बाद वॉट्सऐप को सिस्टम बदलने के लिए कहा गया था और उनकी ओर से ऐसी अफवाहों को रोकने के लिए फीचर्स में कुछ बदलाव भी किए गए हैं.